तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उसके सांसद जी सुखेंदर रेड्डी ने सोमवार को पार्टी का साथ छोड़कर राज्य की सत्ताधारी टीआरएस में शामिल होने का फैसला किया है। राज्य में कांग्रेस का अब सिर्फ एक सांसद रह गया है।
नलगोंडा के सांसद रेड्डी ने कहा, 'मैंने अपने जिले के विकास और परियोजनाओं के हित में पार्टी (टीआरएस) और सरकार को पूरा समर्थन देने का फैसला लिया है।' उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद के चलते पार्टी का नुकसान हो रहा है। तेलंगाना का विकास करने की प्रेरणा से यह फैसला लिया है। इसके लिए संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने में भी संकोच नहीं करुंगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस को 2014 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी। उसके दूसरे सांसद नंदी येल्लैया राज्य की नागरकुरनूल सीट से हैं। पूर्व सांसद जी विवेक और उनके भाई व पूर्व मंत्री जी विनोद ने भी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की घोषणा की है। दोनों नेता दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी वेंकटेशस्वामी के पुत्र हैं। Read more http://www.jagran.com
नलगोंडा के सांसद रेड्डी ने कहा, 'मैंने अपने जिले के विकास और परियोजनाओं के हित में पार्टी (टीआरएस) और सरकार को पूरा समर्थन देने का फैसला लिया है।' उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद के चलते पार्टी का नुकसान हो रहा है। तेलंगाना का विकास करने की प्रेरणा से यह फैसला लिया है। इसके लिए संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने में भी संकोच नहीं करुंगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस को 2014 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी। उसके दूसरे सांसद नंदी येल्लैया राज्य की नागरकुरनूल सीट से हैं। पूर्व सांसद जी विवेक और उनके भाई व पूर्व मंत्री जी विनोद ने भी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की घोषणा की है। दोनों नेता दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी वेंकटेशस्वामी के पुत्र हैं। Read more http://www.jagran.com
No comments:
Post a Comment