Monday, 18 July 2016

रणवीर नहीं, ये एक्‍टर बनने वाले हैं दीपिका पादुकोण के पति!

नई दिल्ली (जेएनएन)। सही कहते हैं भले ही आपके कुछ ना हो, मगर प्रतिभा हो तो आपको आगेे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 'जुबान', 'मसान' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों से समीक्षकों की जमकर सराहना पाने वाले यंग एक्टर विक्की कौशल पर यह बात बिल्कुल फिट बैठती है और आगे भी उनका भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। विक्की के बारे में लेटेस्ट खबर ये है कि उन्हें एक बड़े बजट की बड़ी फिल्म हाथ लगने वाली है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि वे इसमें दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइन के अपोजिट नजर आ सकते हैं।


जी हां, बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की आने वाली एक और महत्वाकांक्षी फिल्म 'पद्मावती' की, जिसमें दीपिका लीड हीरोइन के रोल में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विक्की ने दीपिका के पति के रोल के लिए ऑडिशन दिया है। फिलहाल बातचीत चल रही है, मगर अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है।

3 comments:

  1. wow, great article of bollywood.

    Bollywood news hindi

    ReplyDelete
  2. Shazi Ahmad Siddiqui is registered with Ministry of Corporate Affairs (MCA). Their DIN is 08113351. Following is their current and past directorship holdings.

    Shazi ahmad siddiqui

    ReplyDelete