Wednesday, 15 January 2014

India to face Aussie challenge in HWL


रणविजय सिंह, नई दिल्ली। हॉकी व‌र्ल्ड लीग फाइनल्स में एक अदद जीत के लिए तरस रही भारतीय हॉकी टीम बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूल 'बी' की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। वहीं विश्व की नंबर एक टीम जर्मनी का मुकाबला नीदरलैंड्स से और पूल 'बी' में शीर्ष स्थान पर रहने वाली इंग्लिश टीम का मुकाबला बेल्जियम से होगा। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच अर्जेटीना और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

जर्मनी के साथ ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है। लीग चरण में दो हार और एक ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकजुट होकर खेलना होगा। साथ ही पिछली गलतियों के दोहराव से भी बचना होगा। टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से मात खाने वाली सरदार की सेना ने सोमवार को जर्मनी के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला था। जर्मनी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाया। लेकिन भारतीय खिलाड़ी पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके, जो कि टीम के लिए बड़ी चिंता की बात है। टीम में वीआर रघुनाथ, रूपिंदर पाल सिंह और अमित रोहिदास के रूप में तीन पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ हैं। इसके बावजूद टीम पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पा रही है।
 
विश्व की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के पूल 'बी' में दो मैच जीतकर शीर्ष पर है। भारतीय टीम ध्यानचंद स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन उस मुकाबले में उसे बुरी तरह हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गोल किए थे। भारत को ऐसी किसी भी शर्मनाक स्थिति से बचने के लिए शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाना होगा। 

No comments:

Post a Comment