Tuesday, 23 December 2014

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विमान को लगाना पड़ा धक्का

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद कमलनाथ का भी कार्यक्रम था। दोपहर साढ़े 12 बजे चौहान का विमान शहर के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में उतरा। यहां कार्यकताओं से मिलकर मुख्यमंत्री मुख्य समारोह के लिए रवाना हो गए। करीब आधे घंटे बाद कमलनाथ भी दिल्ली से यहां पहुंचे। उनके विमान आने की सूचना मिलने के बाद रनवे पर खड़े मुख्यमंत्री के विमान को आठ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने धक्का मारकर थोड़ा दूर किया ताकि कमलनाथ के विमान को जगह दिया जा सके।

पायलट ने कहा कि विमान को सिर्फ 15-20 फुट दूरी के लिए स्टार्ट करके साइड नहीं किया जा सकता है। जबलपुर रेंज के आइजी डी. श्रीनिवास ने बताया कि कमलनाथ के विमान को जल्दी आना था पर उन्हें देर हो गई। इसी बीच मुख्यमंत्री का विमान भी आ गया इस वजह से थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने किसी तरह की आपातकालीन परिस्थितियों के होने से इन्कार किया। कहा कि विमान के इंजन को स्टार्ट होने में समय लगता। ऐसे में और देर होती इसलिए पायलट ने विमान को इस तरह धक्का लगाने के लिए कहा।

Source: Hindi News and Newspaper

No comments:

Post a Comment