Saturday, 20 December 2014

RSS chief Mohan Bhagwat comment on conversion issue

भूले-भटकों को वापस लाएंगेः भागवत

भूले-भटकों को वापस लाएंगेः भागवत
कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कोलकाता में धर्मांतरण पर कहा कि जो भूले-भटके चले गए हैं, उन्हें वापस लाएंगे। उनके मुताबिक, हिंदू समाज अब जाग गया है। हिंदू समाज को डरने की जरूरत नहीं है। हिंदू समाज अपनी भूमि नहीं छोड़ेगा। पाकिस्तान तो भारत भूमि है। जिन्हें धर्मांतरण पसंद नहीं है, वे कानून लाएं।
उन्होंने कहा कि 1945 में कुछ होने से पाकिस्तान बना है। पाकिस्तान पर्मानेंट नहीं है। परिवर्तन होने में अब ज्यादा समय नहीं है। दुनिया में उल्टी-सीधी चर्चा करने वाले लोग बहुत हैं, उससे अपने मन में शंका न लाएं। हमको (हिंदू) किसी को बदलना नहीं है, हिंदू कहते हैं परिवर्तन अंदर से होता है। हम (हिंदू) किसी दूसरी जगह से घुसपैठ करके नहीं आए, कहीं और से यहां बसने नहीं आए ये हमारा हिंदू राष्ट्र है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण का मामला सुखियों में है। इस मामले पर विपक्ष पिछले कई दिनों से राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना पक्ष रखने को कह रहा है।
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि इस मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी मोहन भागवत की मंशा को पूरी करती है।

No comments:

Post a Comment