कई स्कूलों में नर्सरी दाखिला आज से शुरू
राजधानी में एक बार फिर नर्सरी दाखिला आसान नहीं दिख रहा है। कुछ स्कूल शनिवार से दाखिला शुरू करेंगे, वहीं कुछ स्कूल अपने हिसाब से तिथियों का निर्धारण करेंगे। कई स्कूलों ने तो प्रबंधन समितियों की बात भी मानने से इंकार कर दिया है और अपने अनुसार दिशा-निर्देश तय कर रहे हैं। वहीं शिक्षा निदेशालय पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन का हौसला बढ़ा है।
बता दें कि निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी और नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस ने एक ही तिथि दाखिला शुरू करने के लिए निर्धारित की थी, लेकिन स्कूल उसके अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। कुछ स्कूल 20 व 22 दिसंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं, वहीं कुछ स्कूल जनवरी में दाखिल शुरू करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक चिट्ठी स्कूल प्रबंधन की दो संस्थाओं को दी गई है, जिसमें यह कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है। ऐसे में दाखिला शुरू करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।वहीं कई स्कूल गांगुली समिति के निर्देशों की अवहेलना करते हुए अपना फामरूला लगा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment