Monday, 22 December 2014

धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा कंफ्यूज हो गई हैः शिवसेना

Shivsena

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर शिवसेना ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि सत्ता में आने के बाद भाजपा इस पर कंफ्यूज हो गई है। शिवसेना ने कहा कि भाजपा पहले इसका समर्थन करती रही है और आज भी पार्टी के अधिकांश नेता इस बात का समर्थन करते हैं।

पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि आज धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है।शिवसेना का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे पर अपना असमंजस साफ करे। गौरतलब है कि इस समय धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर देश में राजनीति गर्म है। भाजपा के समर्थक संगठन इस मामले को हवा देने में लगे हुए हैं।

सामना में छपे लेख के मुताबिक, 'जब मुगल राज में हिंदुओं को मुसलमान बनाया गया था, वो भी ताकत के बल पर. तब किसी ने सवाल नहीं उठाया था, लेकिन अब उठाए जा रहे हैं। लेख में भाजपा पर सीधे हमला करते हुए लिखा गया है, 'इस मामले में भाजपा का पहले से समर्थन रहा है, लेकिन केंद्र में और कई राज्यों में पार्टी की सत्ता है, इसलिए पार्टी कन्फ्यूजन में है। यही कारण है कि पार्टी इस मुद्दे पर ठीक से अपनी राय नहीं रख पा रही है।'

Source: Hindi News and Newspaper

No comments:

Post a Comment