Monday, 22 December 2014

काश, यूपीए ने दिया होता वाजपेयी को भारत रत्‍न : उमर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की अटकलों के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिसासी दांव खेला है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को ही पूर्व प्रधानमंत्री को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देना चाहिए था।

उमर ने ट्वीट किया कि 2004 से 10 साल सत्ता में रही कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार ने यह मौका गंवा दिया। उमर की पार्टी नेशनल कॉफ्रेंस यूपीए सरकार का हिस्सा थी। उमर ने ट्विटर पर लिखा- काश यूपीए सरकार ने राजनीति से ऊपर उठकर वाजपेयी साहब को भारत रत्न दिया होता। यह सही भावना का परिचायक होता।

ऐसी अटकलें हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता वाजपेयी को उनके जन्मदिन 25 दिसंबर पर भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है। नेशनल कॉफ्रेंस और उसके पूर्व गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के बीच पिछले कुछ महीनों से संबंध खराब चल रहे हैं।

उमर की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम से महज दो दिन पहले आई है। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 दिसंबर को होनी है और परिणाम भी उसके साथ ही आएंगे। ऐसे में इसे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ गठबंधन वाली सरकार बनाने से पहले माहौल तैयार करने के रूप में दिए गए बयान की तरह देखा जा रहा है।
Source: Hindi News and Newspaper

No comments:

Post a Comment