Tuesday, 23 December 2014

झारखंड में भाजपा राज, पर JK में फंसा पेंच

BJP
झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। अब तक मिले रुझानों में झारखंड में भाजपा सरकार बनाने के करीब है, वहीं जम्मू-कश्मीर में पेंच फंसा है। वहां भाजपा और पीडीपी में टक्कर है, लेकिन कोई भी दल सरकार के करीब नहीं पहुंच पा रहा है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। यहां भाजपा और पीडीपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। स्थिति इतनी रोचक हो गई है कि दोनों ही दलों को समान सीटें मिल रही हैं, लेकिन दोनों सरकार के जादूई आकंड़े से समान दूरी पर है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार कौन बनाएगा? राजनीतिक पंडित तमाम गणित बैठा रहे हैं।

प्रदेश में कुल 87 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 44 सीटें जीतना जरूरी है। रुझानों में 87 सीटों मेें से 24 पर भाजपा और 30 पर मेहबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी आगे चल रही है। कांंग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में क्रमशः 16-11 सीट जाती दिख रही हैं।

Source: Hindi News and Newspaper

No comments:

Post a Comment