सोमवार को हुए आइपीएल मैच में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को मिली हार को
प्रीति जिंटा पचा नहीं पा रही हैं।आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के
खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब की टीम को एक रन से हार मिली थी। उन्होंने इस
दौरान अपने कोच संजय बांगर से खूब गाली-गालौज की। प्रीति यही नहीं रुकी
उन्होंने बांगर को बाहर कर देने तक की धमकी दे डाली।
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक प्रीति सोमवार के मैच में संजय द्वारा चुनी गई टीम से बिल्कुल भी खुश नहीं थी, उन्होंने बागर से टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थीं। प्रीति ने सहयोगी स्टाफ के सामने कोच को जमकर खरी खोटी सुनाई। हालांकि प्रीति और बांगर दोनों से इस घटना से इंकार किया है।
प्रिटी का मानना है कि अक्षर पटेल से पहले फरहान बेहराडियन को मैदान में भेजने की वजह से उनकी टीम हारी है। मैच पूरा होने के बाद प्रीति ने संजय के डिसीजन पर सवाल उठाते हुए उन्हें पूरी टीम और स्टाफ के सामने जमकर लताड़ लगाई।
प्रिटी ने 29 फरवरी को यूएस बेस्ड जीन गुडइनफ से गुपचुप शादी की थी। Read more http://www.jagran.com/
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक प्रीति सोमवार के मैच में संजय द्वारा चुनी गई टीम से बिल्कुल भी खुश नहीं थी, उन्होंने बागर से टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की थीं। प्रीति ने सहयोगी स्टाफ के सामने कोच को जमकर खरी खोटी सुनाई। हालांकि प्रीति और बांगर दोनों से इस घटना से इंकार किया है।
प्रिटी का मानना है कि अक्षर पटेल से पहले फरहान बेहराडियन को मैदान में भेजने की वजह से उनकी टीम हारी है। मैच पूरा होने के बाद प्रीति ने संजय के डिसीजन पर सवाल उठाते हुए उन्हें पूरी टीम और स्टाफ के सामने जमकर लताड़ लगाई।
प्रिटी ने 29 फरवरी को यूएस बेस्ड जीन गुडइनफ से गुपचुप शादी की थी। Read more http://www.jagran.com/
No comments:
Post a Comment