इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिल्ली पुलिस के साइबर आपराधिक यूनिट में अपने ऑनलाइन शिकायत में कृष्णन ने कहा, ‘सुमंत भट्टाचार्य ने फेसबुक पोस्ट पर फ्री सेक्स के लिए पूछकर मुझे यौन शोषण के लिए लक्ष्य बनाया है।
हालांकि भट्टाचार्य ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,’ यह यौन शोषण कैसे हो सकता है जबकि मैंने उसके टाइमलाइन पर कुछ नहीं लिखा और न ही उसे पोस्ट में टैग किया है। मैंने जो भी कहा वह मेरा सुझाव है और मेरा पोस्ट डेमोक्रेटिक है। मैंने जो भी लिखा था वह उसके बोले गए बात की प्रतिक्रिया थी। फ्री सेक्स शब्द संविधान में नहीं है संवैधानिक सेक्स को फ्री सेक्स शब्द से बदलने की क्या जरूरत है। Read more http://www.jagran.com/
No comments:
Post a Comment