Thursday, 26 May 2016

परिणीति चोपड़ा ने 25 घंटे तक लगातार की शूटिंग, हालत हुई पस्‍त

परिणीति चोपड़ा ने 25 घंटे तक लगातार की शूटिंग, हालत हुई पस्‍त
परिणीति चोपड़ा ने 25 घंटे तक लगातार की शूटिंग, हालत हुई पस्‍त
मुंबई। आप मानें या ना मानें, लेकिन परिणीति चोपड़ा इन दिनों दिन रात काम कर रही हैं। हाल ही में फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के लिए परिणीति ने 25 घंटे तक लगातार शूटिंग की जिसके बाद उनकी हालत पस्त हो गई।




परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपना एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें वो थकान से चूर-चूर होकर सोफे पर लेटी हुई हैं। इस दौरान ही मेकअप आर्टिस्ट उन्हें तैयार भी कर रही है। फोटो में देखकर पता लग रहा है कि परिणीति की हालत क्या है।
बता दें कि फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' की शूटिंग इन दिनों कोलकाता में चल रही है। परिणीति ने ट्वीट कर बताया, 'नाइट शूट चल रही है। 25 घंटे से जागी हुई हूं। बिंदु अब पस्ट हो गई है।'

Read More - परिणीति चोपड़ा ने 25 घंटे तक लगातार की शूटिंग, हालत हुई पस्‍त

No comments:

Post a Comment