Monday, 16 May 2016

ऐश्वर्या के लिप्स की सोशल साइट पर खूब उड़ाई जा रही है खिल्ली

कान फिल्म फेस्टिवल में हर रोज कुछ ना कुछ नया और खास देखने को मिल रहा है। रेड कारपेट पर नंगे पांव चल कर जहां हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने सुर्खियां बटोरींं तो अब इस फेस्टिवल के तीसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा। दरअसल, ऐश्वर्या अपने बेज कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनकी पर्पल लिपस्टिक ने सब कुछ चौपट कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस बोल्ड लिप शेड की काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है।

रेम दिलवाले के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है,'हॉरर फिल्म से नहीं ऐश्वर्या के लिप्स से ज्यादा डर लगता है।'

सोनाली ने लिखा है,'ऐश्वर्या की लिप्स देख कर मेरी पहली प्रतिक्रिया थी omg, क्यों उन्होंने अपनी बेटी का क्रियॉन अपने लिप पर लगा लिया।'

शहरी अमीर ने लिखा है,'ऐश्वर्या का लिप्स ऐसेे लग रहेे हैंं जैसे उन्होंने ब्लैक करेंट आइसक्रीम खाई हो।'

तो इस तरह की कुछ प्रतिक्रिया ऐश्वर्या के इस लिप कलर पर आ रही हैं। अब ऐसे में ऐश आपको ही सोचना चाहिए की कुछ हट कर दिखने के चक्कर में आपका सोशल साइट पर कितना मजाक बना दिया गया है। अब इसमें अापकी गलती कहें या आपके मेकअप आर्टिस्ट की। Read more http://www.jagran.com

No comments:

Post a Comment