Wednesday, 15 January 2014

Kiwi Selectors announce setteled New Zealand ODI team against India

नेपियर। भारत के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने टीम में कोई खास बदलाव करते हुए उन्हीं सारे खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखा है, जो हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे थे। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।

13 सदस्यीय घोषित वनडे टीम में न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने कोई खास बदलाव नहीं किया, बस रिजर्व बल्लेबाज केविन मुनरो अपने प्रांत की टीम के लिए खेलने लौट गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने द्वारा जारी बयान में कहा, 'ब्लैक कैप्स के चयनाकर्ताओं ने विश्व नंबर एक टीम भारत के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए तकरीबन उसी पुरानी टीम को बरकरार रखा है जिसने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई ड्रॉ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। सिर्फ कोलिन मुनरो अपने प्रांत से खेलने लौटेंगे।'

न्यूजीलैंड चयन समिति के जीएम ब्रूस एजर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का तोहफा टीम में उन्हें बरकरार रखकर दिया है। चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड की हरी व उछाल लेने वाली पिचों को नजर में रखते हुए अपना गेंदबाजी आक्रामण मजबूत रखा है। इनमें जिस एक गेंदबाज पर सबकी नजरें टिकी होंगी, वो हैं 21 वर्षीय एडम मिल्ने जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार पर गेंद फेंकते हुए सभी को चौंका दिया था। मिल्ने के साथ अनुभवी काइल मिल्स, टिम साउदी और मिचेल मैक्लेंघन टीम को मजबूती देंगे। ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और जिम्मी नीशम भी गेंदबाजी आक्रामण का हिस्सा होंगे। टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम की घोषणा महीने के आखिर में की जाएगी। 

न्यूजीलैंड वनडे टीम:
ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, जेसी रायडर, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, जिम्मी नीशम, नाथन मैकुलम, टिम साउदी, काइल मिल्स, मिचेल मैक्लेंघन और एडम मिल्ने।

No comments:

Post a Comment