Wednesday, 15 January 2014

Mitchelle Johnson shaves off the Mo for charity


मेलबर्न। खेल के मैदान पर आपने कई लोगों को मूछें रखते देखा होगा। स्टाइल और फैशन का नया ट्रेडमार्क बन चुकी अलग-अलग प्रकार की मूछों और हेयरस्टाइल से खिलाड़ियों का पुराना नाता रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन जब 'हैंडल बार' स्टाइल की मूछें रखकर एशेज खेलने उतरे तो उन्होंने कहर ही मचा दिया और वो मैन ऑफ द सीरीज बने। किसी ने इसे लकी मूछें बताया तो किसी ने नया स्टाइल स्टेटमेंट..लेकिन अब जॉनसन ने ये मूछें उड़ा दी हैं। आखिर उन्होंने अचानक ऐसा क्यों किया और क्या था इन मूछों के पीछे का राज आइए आपको भी बताते हैं।

हाल में ऑस्ट्रेलिया ने जब इंग्लैंड पर एशेज सीरीज में एतिहासिक जीत (5-0) दर्ज की तो पूरी दुनिया में इस चैंपियन टीम की वापसी के गुणगान होने लगे। इस जीत के पीछे मुख्य कारण थे कंगारू गेंदबाज मिचेल जॉनसन जिन्होंने सीरीज में 37 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी मूछें भी चर्चा का विषय बनीं लेकिन जॉनसन ने ये मूछें दरअसल एक चैरिटी के लिए रखी थीं। उनका लक्ष्य था इन मूछों को लोकप्रिय बनाना और फिर उसे कटवाकर एक एशेज अर्न (ट्रॉफी) के अंदर रखकर उसे नीलाम करना, जिससे आने वाला पैसा मोवेम्बर नाम की मेंस हेल्थ चैरिटी के लिए दिया जाना था, लेकिन जैसे ही पहले एशेज टेस्ट में जॉनसन हिट हुए, उन्हें और फैंस को लगा कि ये नई पूछें नई किस्मत लेकर आई हैं तो उन्होंने इसे एशेज सीरीज में बढ़ाकर रखने का फैसला लिया।

सीरीज के बाद अब जॉनसन ने इन पूछों को एक लाइव शो के दौरान उड़वा दिया, और इन मूछों को काटा उनकी पत्नी ने। इसके बाद इन मूछों को एक एशेज ट्रॉफी की हूबहू नकल वाली अर्न के अंदर रख दिया गया। फिलहाल वो इसके जरिए 40 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुटाने में सफल रहे हैं। मिचेल के मुताबिक वो इन मूछों की नीलामी कर 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं ताकि चैरिटी में अच्छी रकम दी जा सके। हालांकि जॉनसन ने फैंस से वादा किया है कि जल्द वो दोबारा इस स्टाइल वाली मूछों के साथ मैदान पर दिखाई देंगे। 

No comments:

Post a Comment