सीरिया
के दो शहरोंं में सीरियल बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 101 लोगों के
मारे जाने की खबर है,जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहेे हैं। सीरिया
की मानवाधिकार संस्था ने इस बात की जनाकारी दी।
स्थानीय मीडिया की मानें तो 53 लोग तीन बम धमाकों में मारे गए। इनमें से दो आत्मघाती हमलावार बताए जा रहेे हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हमला तारतुस के तटीय क्षेत्र मेडिटरनियन में हुआ है।
हमले में अन्य 48 लोगों की चार धमाकों में मौत हो गई। जबलेह में हुए इन धमाकों में चार आत्मघाती हमलावर थे। अब्देल रहमान ने कहा कि दोनों ही शहरों में धमका बहुत ही खतरनाक था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन आतंकी धमाके तारतुस के बस स्टेशन में किये गए। जबकि जबलेह में एक अस्पताल को भी निशाना बनाया गया। Read more www.jagran.com
स्थानीय मीडिया की मानें तो 53 लोग तीन बम धमाकों में मारे गए। इनमें से दो आत्मघाती हमलावार बताए जा रहेे हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक हमला तारतुस के तटीय क्षेत्र मेडिटरनियन में हुआ है।
हमले में अन्य 48 लोगों की चार धमाकों में मौत हो गई। जबलेह में हुए इन धमाकों में चार आत्मघाती हमलावर थे। अब्देल रहमान ने कहा कि दोनों ही शहरों में धमका बहुत ही खतरनाक था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन आतंकी धमाके तारतुस के बस स्टेशन में किये गए। जबकि जबलेह में एक अस्पताल को भी निशाना बनाया गया। Read more www.jagran.com
No comments:
Post a Comment