Wednesday, 4 May 2016

हेलमेट न पहनने के जुर्म में कार ड्राइवर का गोवा पुलिस ने काटा चालान

बिना हेलमेट बाइक सवारों के चालान के बारे में आप ने देखा और सुना होगा। लेकिन गोवा में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कार ड्राइवर का महज इस लिए चालान कर दिया कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। कोल्वा बीच पर तैनात सब इंस्पेक्टर एस एल हुनाशिकट्टी की इस कार्रवाई का कार ड्राइवर एकनाथ अनंक पालकर शिकार बना। जिस समय पालकर का चालान काटा गया वो दक्षिण गोवा के कोल्वा बीच के पास कार चला रहा था।

पालकर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 के तहत कार्रवाई की गई। इस धारा के तहत बिना हेलमेट सवार बाइक चलाने वालों का चालान किया जाता है। ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गलती से ऐसा हो सकता है। धारा 177 के तहत बिना वैध लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों की चालान किया जाता है। गलती से पुलिस इंस्पेक्टर ने ड्राइविंग विदाउट हेलमेट लिख दिया होगा। कोई भी पुलिस वाला इतना बेवकूफ नहीं होगा कि वो किसी कार ड्राइवर को हेलमेट न पहनने के जुर्म में चालान करेगा।  Read more http://www.jagran.com/

No comments:

Post a Comment