Tuesday, 3 May 2016

सचिन तेंदुलकर होंगे रियो ओलंपिक के गुडविल ब्रांड एंबेसडर

भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से रियो ओलंपिक के गुडविल ब्रांड एंबेसडर के तौर पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को चिट्ठी लिखकर सद्भावना राजदूत बनाने की इच्छा जताई थी। आईओए द्वारा भेजे गए निमंत्रण को सचिन ने आज स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने अभिनव बिंद्रा को भी चिट्ठी लिखकर न्योता दिया गया था जिसे उन्होंने पहले ही स्वीकार कर लिया है।

इससे पहले सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक दल का सद्भावना दूत बनाने के कारण आलोचना झेल रहे आईओए ने अब इस भूमिका के लिए चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान से संपर्क किया था।

भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा कि हम भारतीय ओलंपिक दल के ब्रांड दूत बनने के लिए सचिन तेंदुलकर और एआर रहमान से बात की थी। सलमान को सद्भावना दूत बनाने जाने पर पिछले सप्ताह तब विवाद पैदा हो गया था जब पहलवान योगेश्वर दत्त और महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने इस पर सवाल उठाए थे। Read more http://www.jagran.com

No comments:

Post a Comment