Wednesday, 8 June 2016

6 साल की बच्‍ची की मदद को आगे आए प्रधानमंत्री मोदी

दिल की बीमारी से जूझ रही छह वर्षीय बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उसने अपने घर की खराब माली हालत का हवाला देते हुए इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। इस पर पीएमओ ने तत्परता दिखाते हुए उसके उपचार की व्यवस्था की। उसकी सर्जरी हो चुकी है और वह स्वस्थ हो रही है।

गरीब परिवार की वैशाली यादव के दिल में छेद था। पेशे से पेंटर उसके पिता की ऐसे स्थिति नहीं थी कि वह महंगी हार्ट सर्जरी का खर्च उठा सके। हालत यह थी कि बेटी की दवा के लिए उसके खिलौने और साइकिल तक बेचनी पड़ी थे। कक्षा दूसरी की छात्रा ने तब पीएम मोदी को पत्र लिखा। उसने खराब सेहत और घर की माली हालत को जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री से मदद मांगी। एक हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पुणे के जिला प्रशासन को लड़की की मदद करने को कहा।  Read more http://www.jagran.com/

No comments:

Post a Comment