सोमवार को दिल्ली सरकार को जोरदार झटका लगा है। सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार व अन्य 4 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कुमार के अलावा जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्ता, अशोक कुमार हैं।
राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने पहले ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी से पांच ऑडियो क्लिप बरामद हुई थी, इसमें कथित सौदों को लेकर बातचीत होने का शक था, जिनकी जांच भी की गई थी। रजेंद्र कुमार सहित अन्य आरोपियों को कल सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश करेगी।
अधिकारी के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार के विभागों से ठेके दिलाने में एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाया। एक निजी कंपनी को 2007 से 2009 के दौरान पांच ठेकों में कथित तौर पर 9.5 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के आरोप में राजेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। Watch News Videos in Hindi http://www.jagran.com/videos.html
राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने पहले ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी से पांच ऑडियो क्लिप बरामद हुई थी, इसमें कथित सौदों को लेकर बातचीत होने का शक था, जिनकी जांच भी की गई थी। रजेंद्र कुमार सहित अन्य आरोपियों को कल सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश करेगी।
अधिकारी के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार के विभागों से ठेके दिलाने में एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाया। एक निजी कंपनी को 2007 से 2009 के दौरान पांच ठेकों में कथित तौर पर 9.5 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के आरोप में राजेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। Watch News Videos in Hindi http://www.jagran.com/videos.html
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete