Tuesday, 23 December 2014

अस्‍पताल से सोनिया गांधी को मिली छुट्टी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें पिछले सप्ताह, गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोनिया गांधी को गुरुवार को श्वांस नली में संक्रमण के बाद रात 8.30 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वरिष्ठ चिकित्सक अरूप कुमार बसु के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही थी। डॉक्टरों के अनुसार सर्दी के मौसम में यह आम समस्या है। वर्ष 2011 में अमेरिका में हुए ऑपरेशन के बाद से सोनिया की सेहत को लेकर लगातार अटकलें लगाई जाती रही हैं। तब वह करीब पांच हफ्ते अमेरिका में रही थीं। बताया गया था कि न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोआन केटरिंग कैंसर सेंटर में उनका सफल ऑपरेशन हुआ था।

Source: Hindi News and Newspaper

No comments:

Post a Comment