Thursday, 28 April 2016

अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः कांग्रेस के सवालों का जवाब देंगे रक्षा मंत्री पर्रिकर


बजट सत्र के दूसरे भाग में संसद की कार्यवाही शुरू होते ही आज फिर हंगामा हुआ। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में कांग्रेसी सांसदों ने जोरदार हमला किया। कांग्रेसी सांसदों ने कल पूछे अपने दस सवालों के जवाब मांगे। जिसके बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वे सभी सवालों के जवाब देंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज संसद पहुंचे हैं। वे राज्यसभी की कार्यवाही में शामिल हुए।

 स्वामी पर कांग्रेस का आरोप

इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में घुसखोरी को लेकर जैसे ही भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोलने के लिए खड़े हुए कांग्रेसी सांसदों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने स्वामी पर गलत भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया। आजाद ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को ये पता नहीं है कि सदन में कैसे बोलते हैं और सड़क पर कैसे बोलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सड़क की भाषा बोलते हैं।

जेडीयू ने उठाया भगत सिंह का मामला

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में सिद्धू के शपथ के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद केसी त्यागी ने डीयू के टेक्स्ट बुक में भगत सिंह को 'आतंकवादी' बताने का मामला उठाया। उन्होंने इसमें संशोधन की मांग की।

उनके इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केसी त्यागी ने गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैं उचित कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्री को इसकी जानकारी दूंगा।
Source: अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः कांग्रेस के सवालों का जवाब देंगे रक्षा मंत्री पर्रिकर

No comments:

Post a Comment