फिल्म 'उड़ता पंजाब' का जब ट्रेलर सामने आया था, तभी से आलिया भट्ट के किरदार की तारीफ शुरू हो गई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद आलिया के पिता महेश भट्ट समेत सभी उनकी एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं। शाहिद ने तो यहां तक कह दिया कि इस रोल के लिए आलिया को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। आलिया भट्ट ने स्पॉटब्वॉय.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक ऐसी लड़की का किरदार निभाना आसान नहीं था, जिसके साथ कई बार रेप होता है।
शाहिद कपूर का कहना है कि आलिया ने 'उड़ता पंजाब' के बेहतरीन काम किया है। इसके लिए आलिया को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। आलिया कहती हैं, 'शाहिद तब से यह बात कह रहे हैं, जब से मैंने यह फिल्म साइन की है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले शाहिद ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने इस रोल को अच्छे से किया, तो मेरा नेशनल अवार्ड पक्का है। शाहिद बहुत अच्छे इंसान हैं।'
फिल्मों को सेंसर की जरूरत नहीं
आलिया ने कहा, 'देखिए, फिल्मों को सेंसर की कोई जरूरत नहीं है। आप एक फिल्ममेकर को नहीं बता सकते कि वो अपनी फिल्म में क्या रखे और क्या डिलीज करे। फिल्ममेकर्स बहुत जिम्मेदारी के साथ फिल्में बनाते हैं।
मां ने फिल्म देखी और रो पड़ीं
आलिया ने बताया कि जब उड़ता पंजाब रिलीज हुई तो उनकी मां सोनी राजदान शहर में नहीं थीं। उनकी मां ने तीन दिन बाद ये फिल्म देखी। आलिया ने बताया कि उनकी मां फिल्म देखने के बाद सीधे उनके पास आई, उनका हाथ जोर से पकड़ा और रोने लगीं। सोनी को बेटी की फिल्म बहुत पसंद आई। Read more http://www.jagran.com/
शाहिद कपूर का कहना है कि आलिया ने 'उड़ता पंजाब' के बेहतरीन काम किया है। इसके लिए आलिया को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। आलिया कहती हैं, 'शाहिद तब से यह बात कह रहे हैं, जब से मैंने यह फिल्म साइन की है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले शाहिद ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने इस रोल को अच्छे से किया, तो मेरा नेशनल अवार्ड पक्का है। शाहिद बहुत अच्छे इंसान हैं।'
फिल्मों को सेंसर की जरूरत नहीं
आलिया ने कहा, 'देखिए, फिल्मों को सेंसर की कोई जरूरत नहीं है। आप एक फिल्ममेकर को नहीं बता सकते कि वो अपनी फिल्म में क्या रखे और क्या डिलीज करे। फिल्ममेकर्स बहुत जिम्मेदारी के साथ फिल्में बनाते हैं।
मां ने फिल्म देखी और रो पड़ीं
आलिया ने बताया कि जब उड़ता पंजाब रिलीज हुई तो उनकी मां सोनी राजदान शहर में नहीं थीं। उनकी मां ने तीन दिन बाद ये फिल्म देखी। आलिया ने बताया कि उनकी मां फिल्म देखने के बाद सीधे उनके पास आई, उनका हाथ जोर से पकड़ा और रोने लगीं। सोनी को बेटी की फिल्म बहुत पसंद आई। Read more http://www.jagran.com/
No comments:
Post a Comment