बीसीसीआइ ने आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सितंबर 22-26 सिंतबर के बीच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ने पिछले साल 2012 में भारत का दौरा किया था, जब वे टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से हार गई थी, लेकिन उसने दो मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से जीत ली थी। न्यूजीलैंड का ये भारतीय दौरा काफी लंबा होगा इसमें पहला टेस्ट मैच 22 सिंतबर से शुरू होकर आखिरी वनडे मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यहां होंगे भारत के टेस्ट मैचों का आयोजन
1 टेस्ट: ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर - सितंबर 22-26
2 टेस्ट: होल्कर स्टेडियम, इंदौर - 30 सितंबर - अक्टूबर 4
3 टेस्ट: ईडन गार्डन, कोलकाता - अक्टूबर 8-12
वनडे मैचों का आयोजन
1 वनडे: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला - अक्टूबर 16
2 वनडे: फिरोजशाह कोटला, नई दिल्ली - 19 अक्टूबर
3 वनडे: पीसीए स्टेडियम, मोहाली - अक्टूबर 23
4 वनडे: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची - 26 अक्टूबर
5 वीं वनडे: डॉ Y.S राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम - 29 अक्टूबर
न्यूजीलैंड ने पिछले साल 2012 में भारत का दौरा किया था, जब वे टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से हार गई थी, लेकिन उसने दो मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से जीत ली थी। न्यूजीलैंड का ये भारतीय दौरा काफी लंबा होगा इसमें पहला टेस्ट मैच 22 सिंतबर से शुरू होकर आखिरी वनडे मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यहां होंगे भारत के टेस्ट मैचों का आयोजन
1 टेस्ट: ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर - सितंबर 22-26
2 टेस्ट: होल्कर स्टेडियम, इंदौर - 30 सितंबर - अक्टूबर 4
3 टेस्ट: ईडन गार्डन, कोलकाता - अक्टूबर 8-12
वनडे मैचों का आयोजन
1 वनडे: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला - अक्टूबर 16
2 वनडे: फिरोजशाह कोटला, नई दिल्ली - 19 अक्टूबर
3 वनडे: पीसीए स्टेडियम, मोहाली - अक्टूबर 23
4 वनडे: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची - 26 अक्टूबर
5 वीं वनडे: डॉ Y.S राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम - 29 अक्टूबर
Read more http://www.jagran.com/
No comments:
Post a Comment