प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे वर्ष इंटरनेट पर प्रभावशाली लोगों में से एक बने हुए हैं। टाइम ने मोदी को "इंटरनेट स्टार" के रूप में एक भारतीय नेता करार दिया है जो सोशल मीडिया का प्रयोग "डिप्लोमेसी" के लिए करते हैं। पिछले साल अपनी पाकिस्तान यात्रा की घोषणा को ट्विटर के जरिए करने का जिक्र भी पत्रिका ने किया ।
टाइम द्वारा इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की घोषणा की गई है। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, रियलटी टीवी स्टार किम कार्दाशिंया और उनके पति केन वेस्ट, लेखक जे के रोलिंग, पूर्व ओलंपिक एथलीट केटल्यन जेन्नर और स्टार फुटबाल खिलाडी क्रिस्टियनो रोनाल्डो शामिल हैं। इंटरनेट पर 30 प्रभावशाली लोगों का चयन करने से पहले टाइम द्वारा दावेदारों के सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव और उनसे संबंधित खबरों की जांच की।
मोदी को लेकर टाइम ने कहा कि, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेता एक "इंटरनेट स्टार" भी है जिसके ट्विटर पर 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर और फेसबुक पर 32 मिलियन से ज्यादा लाइक हैं। पत्रिका ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि मोदी किस तरह सोशल मीडिया का प्रयोग खबरें ब्रेक करने और कूटनीति का संचालन के लिए करते हैं।
क्रिसमस का उदाहरण देते हुए टाइम ने बताया है कि मोदी ने यह ट्वीट किया कि वो अपने पाकिस्तानी समकक्ष को 66वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। हालांकि टाइम ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि पिछले माह मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को ट्वीटर के जरिए जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी और जिसके जवाब में गनी ने बड़े आदरपूर्वक उनको जवाब देते हुए कहा था कि उनका जन्मदिन मई माह में आता है और यह खबर काफी दिनों तक हेडलाईन बनी हुई थी।
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में मैगजीन ने कहा कि "राजनीतिक उम्मीदवार बेहतर और बदतर के लिए कैसे सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं।" ट्रंप के ट्विटर पर लगभग 7 मिलियन फॉलोवर है जो हिलेरी क्लिंटन सहित राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर रहे अन्य उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा हैं।
टाइम द्वारा इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की घोषणा की गई है। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, रियलटी टीवी स्टार किम कार्दाशिंया और उनके पति केन वेस्ट, लेखक जे के रोलिंग, पूर्व ओलंपिक एथलीट केटल्यन जेन्नर और स्टार फुटबाल खिलाडी क्रिस्टियनो रोनाल्डो शामिल हैं। इंटरनेट पर 30 प्रभावशाली लोगों का चयन करने से पहले टाइम द्वारा दावेदारों के सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव और उनसे संबंधित खबरों की जांच की।
मोदी को लेकर टाइम ने कहा कि, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेता एक "इंटरनेट स्टार" भी है जिसके ट्विटर पर 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर और फेसबुक पर 32 मिलियन से ज्यादा लाइक हैं। पत्रिका ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि मोदी किस तरह सोशल मीडिया का प्रयोग खबरें ब्रेक करने और कूटनीति का संचालन के लिए करते हैं।
क्रिसमस का उदाहरण देते हुए टाइम ने बताया है कि मोदी ने यह ट्वीट किया कि वो अपने पाकिस्तानी समकक्ष को 66वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। हालांकि टाइम ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि पिछले माह मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को ट्वीटर के जरिए जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी और जिसके जवाब में गनी ने बड़े आदरपूर्वक उनको जवाब देते हुए कहा था कि उनका जन्मदिन मई माह में आता है और यह खबर काफी दिनों तक हेडलाईन बनी हुई थी।
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में मैगजीन ने कहा कि "राजनीतिक उम्मीदवार बेहतर और बदतर के लिए कैसे सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं।" ट्रंप के ट्विटर पर लगभग 7 मिलियन फॉलोवर है जो हिलेरी क्लिंटन सहित राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर रहे अन्य उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा हैं।
No comments:
Post a Comment