Monday, 27 June 2016

सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं RSS इफ्तार पार्टी मना रहा हैः कपिल सिब्बल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल मे भाजपा अौर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(अारएसएस) पर जमकर हमला किया। सिब्बल ने कहा कि सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं अौर अारएसएस पाकिस्तान उच्चायुक्त को बुलाकर इफ्तार पार्टी कर रही है। सरकार की ये कैसी पॉलसी है समझ में नहीं अा रहा है।

पंपोर हमले के बाद कपिल सिब्बल ने कहा हमने (यूपीए सरकार) ने भी पाकिस्तान के साथ बातचीत की लेकिन हम कभी बर्थ डे पार्टी या शादी में शामिल होने पाक नहीं गए। उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान लगातार हमारे यहां आतंकी भेज रहा है तो दूसरी तरफ अारएसएस इफ्तार पार्टी दे रहा है, जिसमें पाक के हाई कमिश्नर को बुला रहे हैं। ये कैसी बातचीत और विदेश नीति है।

No comments:

Post a Comment