Monday, 18 July 2016

रणवीर नहीं, ये एक्‍टर बनने वाले हैं दीपिका पादुकोण के पति!

नई दिल्ली (जेएनएन)। सही कहते हैं भले ही आपके कुछ ना हो, मगर प्रतिभा हो तो आपको आगेे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 'जुबान', 'मसान' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों से समीक्षकों की जमकर सराहना पाने वाले यंग एक्टर विक्की कौशल पर यह बात बिल्कुल फिट बैठती है और आगे भी उनका भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। विक्की के बारे में लेटेस्ट खबर ये है कि उन्हें एक बड़े बजट की बड़ी फिल्म हाथ लगने वाली है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि वे इसमें दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइन के अपोजिट नजर आ सकते हैं।


जी हां, बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की आने वाली एक और महत्वाकांक्षी फिल्म 'पद्मावती' की, जिसमें दीपिका लीड हीरोइन के रोल में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विक्की ने दीपिका के पति के रोल के लिए ऑडिशन दिया है। फिलहाल बातचीत चल रही है, मगर अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है।

Thursday, 7 July 2016

आतंकी हमलों की जांच के लिए बांग्लादेश जाएगी एनएसजी की टीम

बांग्लादेश की जांच एजेंसिया ढाका में हुए आतंकी हमले की जांच कर ही रही थी कि गुरुवार को किशोरगंज में ईदगाह पर बम धमाका हो गया है।

इसी बीच भारत ने बांग्लादेश से बात कर मामले में जांच के लिए सहयोग की पेशकश की है जिसे बांग्लादेश ने स्वीकार कर लिया है। एनएसजी की टीम ढाका आतंकी हमले और आज किशोरगंज में हुए हमले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि एनएसजी की टीम आज रवाना होगी।

गौरतलब है कि ढाका हमले के बाद भारतीय एजेंसियों को सूचनाएं मिली थी कि आतंकी भारत में भी हमला कर सकते हैं।

आपको ये बता दें देश में जहां कहीं भी विस्फोट होता वहां पर छानबीन करने के लिए एनएसजी की टीम जाती है। एनएसजी के पास दुनियाभर में हुए बम विस्फोट का रिकार्ड भी है। बीते हफ्ते ढाका के एक रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत 22 लोगों की जान चली गई थी।

Source: Dainik Jagran hindi news

OMG! आदिरा को जन्‍म देने के बाद कितनी बदल गई रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है। ये ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टैलेंटेड होने के साथ गजब की खूबसूरत भी हैं। साल 2000 में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से धूम मचा दी थी। लेकिन अब अगर रानी को आप देखेंगे तो आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा।

बॉलीवुड के सभी खान्स के साथ रानी मुखर्जी फिल्में कर चुकी हैं। पिछली बार रानी फिल्म 'मर्दानी' में नजर आई थीं, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद रानी ने 21 अप्रैल 2014 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी कर घर बसा लिया। 9 दिसंबर 2015 को रानी ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने आदिरा रखा है।

बॉलीवुडलाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक, रानी जब से आदित्य के साथ शादी के बंधन में बंधी, तब से उन्होंने खुद को मीडिया से दूर कर लिया। वह बॉलीवुड की पार्टियों में भी बहुत कम अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगीं। पिछले काफी समय से रानी के फैन उनकी एक झलक देखने के लिए बेसब्र थे। लेकिन रानी पिछले कुछ महीनों से पेरिस में थी। वहीं उनके पति आदित्य फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग में व्यस्त थे।

Source: Dainik Jagran

Monday, 4 July 2016

CBI ने केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को किया गिरफ्तार, कल होगी पेशी

सोमवार को दिल्ली सरकार को जोरदार झटका लगा है। सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार व अन्य 4 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कुमार के अलावा जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्ता, अशोक कुमार हैं।

राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने पहले ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उनके व्यक्तिगत ईमेल आईडी से पांच ऑडियो क्लिप बरामद हुई थी, इसमें कथित सौदों को लेकर बातचीत होने का शक था, जिनकी जांच भी की गई थी। रजेंद्र कुमार सहित अन्य आरोपियों को कल सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश करेगी।

अधिकारी के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार के विभागों से ठेके दिलाने में एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाया। एक निजी कंपनी को 2007 से 2009 के दौरान पांच ठेकों में कथित तौर पर 9.5 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के आरोप में राजेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।  Watch News Videos in Hindi http://www.jagran.com/videos.html

चीन का नया राग, कहा- NSG का सदस्य नहीं बन पाने पर हमें बदनाम न करे भारत

चीन ने भारत पर अारोप लगाते हुए कहा कि एनएसजी मुद्दे पर हमें बदनाम किया जा रहा है। उसे एेसा नहीं करना चाहिए। भारत की अोर से परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन को दोषी ठहराया जा रहा है।

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक संपादकीय में लिखा है कि भारतीय जनता और भारतीय मीडिया एनएसजी का सदस्य न बन पाने पर चीन पर अंगुली उठा रहा है। जबकि, सियोल में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की पूर्ण बैठक में कई अन्य देश एनटीपी के मुद्दे पर भारत का विरोध किया था।

संपादकीय में ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय नागरिक और इंडियन मीडिया दोनों पर निशाना साधा है। इसके पहले पिछले हफ्ते भी ग्लोबल टाइम्स ने इन दोनों पर तीखी उंगली उठाई थी। ग्लोबल टाइम्स ने बाताया था कि चीन साउथ कोरिया की राजधानी सोल में एनएसजी की समग्र बैठक में भारत का विरोध क्यों कर रहा था। उसने यह भी बताया था कि केवल चीन ही नहीं बल्कि 10 और देश भारत की सदस्यता का विरोध कर रहे थे।

ग्लोबल टाइम्स ने कहा, 'सोल में एनएसजी की समग्र बैठक में भारत की सदस्यता को लेकर जो नतीजे आए उसे भारतीय नागरिक स्वीकार नहीं करना चाहते। ज्यादातर इंडियन मीडिया में चीन पर अारोप लगाया गया कि उसने भारत का विरोध किया। चीन को भारत विरोधी बताया गया और पाकिस्तान समर्थक।' कुछ इसी तरह पहले भी ग्लोबल टाइम्स ने भारतीयों और भारतीय मीडिया पर निशाना साधा था। तब उसने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत के राष्ट्रवादियों को व्यवहार करना सीखना चाहिए। ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि ये भारतीय अपने देश को सुपरपावर बनते देखना चाहते हैं लेकिन इन्हें यह नहीं पता है कि दुनिया की बड़ी ताकतें कैसे खेल खेलती हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर से कहा है कि इंडिया को एनएसजी की सदस्यता नहीं मिलनी चाहिए। इस अखबार ने संपादकीय में लिखा है, 'जो देश एनएसजी में शामिल होना चाहते हैं उन्हें पहले परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करना होगा। भारत ने एनपीटी (परमाणु हथियारों के अप्रसार) पर हस्ताक्षर नहीं किया है। भारत के लिए इस किस्म के अपवाद को लाया जा सकता है लेकिन अन्य नॉन एनपीटी देशों को लेकर भी चीन का रुख ऐसा ही होगा।' चीन का कहना है कि भारत पहले एनपीटी पर हस्ताक्षर करे फिर एनएसजी में सदस्यता हासिल करने की कोशिश करे।  Read more http://www.jagran.com/

सलमान की 'सुल्‍तान' रिलीज से पहले पाकिस्‍तान में हिट, टूट सकता है ये रिकॉर्ड

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सुल्तान' का भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि ईद के हफ्ते में 'सुल्तान' को पाक बॉक्स ऑफिस पर चार हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ दो पाकिस्तानी फिल्में भी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। लेकिन पाकिस्तान के फिल्म जानकारों की मानें तो सलमान की 'सुल्तान' पिछले साल की हिट पाक मूवी के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'सुल्तान' पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म हो सकती है। पिछले साल पाकिस्तान में सबसे बड़ी हिट फिल्म 'जवानी फिर नहीं आनी' रही थी। जानकारों की मानें तो इस साल उसका रिकॉर्ड टूट सकता है। पाक फिल्म इंडस्ट्री के जानकार नदीम महंदीवाला की मानें तो पाकिस्तान में 'सुल्तान' के पहले पांच दिनों के सभी शोज की एडवांस बुकिंग हो गई है।

उधर जियो फिल्म के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर ने कहा, 'इस ईद के मौके पर सलमान खान की 'सुल्तान' पाक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। ऐसा भी संभव है कि पिछले साल 'जवानी फिर नहीं आनी' द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड ये फिल्म तोड़ दे।'

फिल्म 'जवानी फिर नहीं आनी' ने पाक बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती तीन दिनों में 74.5 मिलियन का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 465 मिलियन रहा था। यह पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है।  Read more http://www.jagran.com/

हरभजन सिंह ने खोला राज, श्रीसंत को क्यों जड़ा था मैदान पर तमाचा

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है और वे इसके चलते कई बार खुद को मुश्किल में डाल चुके हैं। ऐसी ही एक घटना तब हुई थी जब आइपीएल मैच के बाद उन्होंने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था।एक टीवी शो को दिए इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने इस बात का राज उजागर कर दिया है कि उन्होंने श्रीसंत को चांटा क्यों मारा था।

आपको बता दें कि ये घटना मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के बीच मैच के बाद हुई थी, जब मैच के बाद श्रीसंत को रोते हुए देखा गया था। उन्होंने बताया था कि भज्जी ने उन्हें थप्पड़ लगाया। इस बारे में भज्जी ने कहा, 'मैं उस घटना के लिए माफी मांगता हूं, मुझे वैसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन उसने (श्रीसंत ने) बहुत नौटंकी कर दी थी। वैसे यह मेरी गलती थी कि मुझे मैदान में वैसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। मैंने जीवन में कई गलतियां की हैं और यह उनमें से एक थी, लेकिन मैंने अपनी गलतियों से सबक लिया है।

श्रीसंत ने तो ऐसे रोना शुरू कर दिया था, जैसे मैंने उन्हें बहुत जोर से मारा है, लेकिन बात ऐसी नहीं थी, लेकिन मामला ही ऐसा था कि मैं ही गलत ठहराया गया। मुझे अपनी इस गलती का सदा अफसोस रहेगा।

यह घटना 2008 के आइपीएल मैच के बाद हुई थी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस के हरभजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन पर कई मैचों का प्रतिबंध और मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।  Read more http://www.jagran.com/